Loksabha Election: जिले में 42 हेलीपैड और हेलीड्रापिंग क्षेत्रों का निर्धारण लोकसभा चुनाव के संदर्भ में किया गया है। यहां मतदान के समय आवश्यक सामग्री और कर्मियों को पहुंचाने और ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में इन निर्धारित स्थलों का उपयोग किया जा सकता है।इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने भवन प्रमंडल को पत्र लिखकर इन स्थलों के स्थिति की रिपोर्ट मांगी है, जिससे यह पता चल सके कि यहां पर हेलीपैड का निर्माण व हेलीडापिंग की व्यवस्था हो सकती है या नहीं।
हेलीपैड का आकार 40 गुणा 40 फीट से कम नहीं होना चाहिए
स्थल निरीक्षण के दौरान यह देखा जा रहा है कि, स्थल पर कोई वृक्ष या विद्युत पोल नहीं है, जिससे हेलीकाप्टर को उतरने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। हेलीपैड का आकार 40 गुणा 40 फीट से कम नहीं होना चाहिए। कम से कम 82 गुणा 82 या इससे अधिक के सुरक्षा क्षेत्र से घिरे होने चाहिए।
आपातकालीन स्थिति के लिए हैलीपैड का स्थान जीआर के साथ सुनिश्चित रखें
इससे पहले अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि आपातकालीन स्थिति के लिए हैलीपैड का स्थान जीआर के साथ सुनिश्चित रखें। पोलिंग पार्टी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हेलीकाप्टर के माध्यम से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही किसी अन्य हालत में भी इसकी आवश्यकता हो सकती है।
सातों विधानसभा क्षेत्र के 42 चयनित जगहों का निरीक्षण
जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के 42 चयनित जगहों का निरीक्षण भवन प्रमंडल के अभियंताओं द्वारा शुरू कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। इसमें राजधानी रांची व खिजरी विस क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में धुर्वा, बहु बाजार, जिला स्कूल, ओरमांझी, तुपुदाना शामिल हैं। जबकि हटिया विस क्षेत्र के हरमू, कांके व बरियातू चयनित क्षेत्र हैं।