champai soren

Loksabha Election: JMM की चुनावी रणनीति तैयार, 21 अप्रैल को न्याय उलगुलान रैली

,

Share:

Loksabha Election: JMM ने चुनावी रणनीति तैयार कर ली है. JMM ने आज विधायक दल और सांसदों की बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक में कल्पना सोरेन भी शामिल रहीं। लोबिन हेब्रम और चमरा लिंडा बैठक में शामिल नहीं हुए। इनके अलावा पार्टी के सभी विधायक, सांसद और नेता इस बैठक में मौजूद रहे.

बैठक में लोकसभा और गांडेय विधानसभा चुनाव की रणनीति पर खुलकर चर्चा हुई. साथ ही प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को न्याय उलगुलान रैली के आयोजन पर सहमति बनी है. इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की चर्चा है.

विधायकों और सांसदों की बैठक में, झामुमो ने महारैली की योजना बनाई. यह महारैली 21 अप्रैल को रांची के प्रभाततारा मैदान में होगी। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में निकाली गई न्याय यात्रा का समापन भी इस रैली के माध्यम से होगा.

क्या कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव लड़ेंगी?

झामुमो के विधायकों व सांसदों की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद महुआ माजी से जब सवाल किया गया कि क्या कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वे गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी.

क्यों शामिल नहीं हुए लोबिन और चमरा लिंडा

लोबिन हेंब्रम लंबे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. वे अपने असंतोष को विभिन्न तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि वे पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। इससे पहले भी हुई बैठकों में लोबिन हेंब्रम ने अपनी दूरी बनाए रखी है. दूसरी ओर, चमरा लिंडा की नाराज़गी का कारण टिकट के वितरण को माना जा रहा है.

चमरा लिंडा का मनाना था कि वे लोहरदगा से जनता के सामने उतरें, लेकिन गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. अब यह चर्चा हो रही है कि चमरा लिंडा लोहरदगा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं.

ऐसी विशाल जनरैली झारखंड में आज तक किसी ने नहीं की होगी

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह रैली केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा की होगी. ऐसी विशाल जनरैली झारखंड में आज तक किसी ने नहीं की होगी. बैठक से बाद सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव अन्याय के विरोध में होगा. केंद्र की तानाशाह सरकार के खिलाफ ये महारैली होगी.

Tags:

Latest Updates