हेमंत से ज़्यादा कल्पना सोरेन धनलोभी है – बाबूलाल मरांडी

, ,

Share:

RANCHI : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर भी पावर का दुरुपयोग करने और आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले ईडी ने पीएमएल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था.

जिसमें जमीन से जुड़े कई तथ्य सामने आये थे. वहीं इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कल्पना सोरेन जी ने पावर का दुरूपयोग कर सरकारी जमीन सोहराई लाइवस्टॉक खोलने के लिये खुद ले ली. वो आदिवासियों के हिस्से की इंडस्ट्रियल ज़मीन थी… जिसे बाद में हो हल्ला होने पे लौटा दिया था. तब ऐसा लगा था कि कल्पना जी नादान हैं और उन्होंने अज्ञानता और लालचवश ये जमीन ले ली.

लेकिन अब ईडी द्वारा प्रस्तुत की गई 191 पन्नों की चार्जशीट से पता चला है कि, रणजीत कुमार के साथ पार्टनरशिप में कल्पना सोरेन बड़गाईं फार्म हाउस के बगल वाली ज़मीन पर भी कब्ज़ा करने की पूरी तैयारी में थी. यानी, बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुबहानल्लाह… हेमंत को जितना लोभ लालच है, कल्पना जी भी हेमंत से ज़्यादा धनलोभी हैं. कल्पना जी जब अपने भाषण में कहती हैं की अपराध क्या है?

तो इस 191 पेज में दर्ज़ बयान और जमीनों का ब्यौरा ही उनके सवालों का जवाब देने के लिए काफी है. कल्पना सोरेन जी बताएं, ये रणजीत सिंह कौन है? क्या वो किसी पिंटू को जानती भी हैं या नहीं? सिर्फ मंच पर राजनीतिक बयानबाज़ी और घड़ियाली आंसू बहाने से काम नहीं चलेगा. राज्य की जनता और गरीब आदिवासियों की जमीनों को हड़पने का जो पाप आपलोगों ने किया है उसका सारा हिसाब आपलोगों को देना ही होगा. गरीब आदिवासियों की हड़पी गयी सारी जमीन आपलोगों से वापस मूल रैयतों को लौटवायी जायेगी.

Tags:

Latest Updates