Lok sabha Result : पहले राउंड में इतने प्रत्याशी सबसे आगे

, ,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव के परिणामों की पहले रॉउड की गिनती खत्म हो गई है. वहीं अब तक के गिनती में राजमहल से विजय हांसदा, लोहरदगा से सुखदेव भगत तो वहीं गिरिडीह ओर जमशेदपुर से एनडीए प्रत्याशी सबसे आगे चल रहे है.

बता दें कि राजमहल लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ताला मरांडी पर 1519 वोटों की बढ़त बना ली है.

विजय हांसदा को 3625, ताला मरांडी को 2106 और लोबिन हेम्ब्रम को 427 वोट मिले हैं. वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने शुरुआती रुझान में बढ़त बना ली है.

उन्हें अब तक 23667 वोट मिले हैं. I.N.D.I.A. के प्रत्याशी मथुरा महतो को 19755 और निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 15,768 मत प्राप्त हुए हैं.

जबकि जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के विद्युत वरण महतो ने 7074 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां भाजपा को अब तक 8583 वोट मिले हैं, जबकि झामुमो को 1509 मत प्राप्त हुए हैं.

वहीं लोहरदगा लोकसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर बढ़त बना ली है.

Tags:

Latest Updates