जगरनाथ महतो की निधन से टूटे लोबिन, कही ये बड़ी बात

|

Share:


झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. उनकी निधन की खबर मिलते ही झारखंड में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री, विधायक और विपक्षी नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

वहीं, उनके निधन पर बोरयो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो की मौत की खबर से उन्हें सदमा लगा है. उन्होंने कहा कि उनका यूं समय से पहले चले जाना बेहद दुखदायी है. अगर समय पर किसी की मौत होती है तो दुख थोड़ा कम होता है.

लोबिन ने कहा कि वो जब भी जगरनाथ महतो से मिलते थे, तब इनकी सेहत की जानकारी लिया करते थे. इसके अलावा उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दिया करते थे. इतना बोलने पर जगरनाथ महतो बोला  करते थे कि उन्हें कुछ नहीं होगा.

वहीं, लोबिन ने ये भी जानकारी दी कि जब वो मिला करते थे तब दोनों अपनी भाषा में बात करते थे. उन्हें अपनी भाषा काफी पसंद थी.

 

Tags:

Latest Updates