CM आवास में थोड़ी ही देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक

, ,

Share:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के लिए आज का दिन काफी महत्पूर्ण माना जा रहा है. गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है.

इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जा सकता है. सूत्रों कि माने तो कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद नये नेता चुने जाने की जानकारी राजभवन को बुधवार को ही देर शाम तक दे दी जायेगी. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि यह महज भाजपा की कोरी कल्पना है.

एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारुढ दल के द्वारा विधायकों की बुलाई गई बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हेमंत सरकार का अंत नजदीक है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की मंशा पूरी नहीं होगी. इस सरकार को शुरू से ही और अस्थिर करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जाती रही है. ऑपरेशन लोटस को हम लोगों ने पहले ही विफल किया है, आगे भी यह सरकार विपक्ष की साजिश को नाकाम करते हुए अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

बता दें कि बुधवार को सीएम आवास में शाम साढ़े चार बजे विधायक दल की बैठक में सभी गठबंधन दलों के सभी विधायक उपस्थित होंगे. इस बैठक में राज्य के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी. बहरहाल सियासी बयानों के बीच बुधवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है.

Tags:

Latest Updates