चतरा : स्कूल में चल रहा था लौंडा नाच, मंत्री सत्यानंद भोक्ता टेबल पर दे रहे थे थाप

,

|

Share:


कोई भी नई शुरुआत होती है तो एक अच्छा आयोजन होता है, लेकिन हम और आप झारखंड में रहते हैं. इसलिए कुछ अच्छा होने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए. मामला है चतरा के हंटरगंज का. प्लस टू विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन समारोह था. राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता अतिथि थे और सामने हो रहा था लौंडा नाच.

मंत्री को देखकर लग रहा था जैसे वो तबले पर बैठकर थाप दे रहे हो. क्योंकि उन्होंने अपने सामने पड़ी टेबल को ही तबला समझ लिया था. विद्या के मंदिर में इतनी अश्लीलता काफी शर्मसार करने वाली है. ये लौंडा नाच का मजमा लगा था स्कूल के छत पर जहां मंत्री, जिला अधिकारी , ग्रामीण और स्कूल के बच्चे मौजूद थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पारा शिक्षक गाना गा रहे हैं और लौंडा नाच चल रहा है.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता अकेले नहीं थे जो इस कार्यक्रम का मजा ले रहे थे. उनके साथ चतरा के district education officer दिनेश कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने डीइओ को शो- कॉज नोटिस भेजा है. जिसमें उनसे पूछा गया कि ये कार्यक्रम कैसे आयोजित किया गया ? अब चतरा के डीइओ दिनेश कुमार मिश्रा ने पहले बताया कि इस तरह के कार्यक्रम की उन्हें कोई जानकरी नहीं थी इसके बाद स्कूल के पारा शिक्षकों से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है.

जब ये वीडियो वायरल हुआ तो मंत्री का स्पस्टीकरण भी आ गया. मंत्री ने बताया कि हम उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे. ऐसे नाच गाने की जानकारी उन्हेंं नहीं थी. कार्यक्रम में नाच अचानक शुरू हो गया. ऐसा नाच स्थानीय संस्कृति है. ऐसा नाच होते रहता है. गांववालों ने इसका आयोजन किया था. जो लड़का लौंडा नाच कर रहा था वो भी स्थानीय है. बाहर से कोई कलाकार को नहीं बुलाया गया था.

लेकिन ये मामला और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि स्कूल की छात्राओं ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है. छात्राओं ने इस तरह के अश्लील कार्यक्रम का विरोध किया है. साथ ही उनका  कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. छात्राओं ने कहा कि उन लोगों की भी डांस करने में काफी दिलचस्पी है. लेकिन जो शिक्षक हैं उन लोगों के द्वारा कभी प्रोत्साहित तक नहीं किया गया. काफी ऐसे बच्चे हैं जो अच्छा डांस करते हैं. लेकिन इसके बावजूद लौंडा नाच कराया गया और ये कार्यक्रम घटिया था, किसी को ये अच्छा नहीं लगा.

इस मामले में झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी वीडियो ट्वीट कर लिखा है. अंधेर नगरी चौपट राजा. भगवान इन्हें सद्बुद्धि कब आयेगी?

बहरहाल, इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मनोस्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में जिन लोगों ने भी विद्यालय प्रांगण में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया था. उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि आने वाले समय में इस तरह की लापरवाही जिससे बच्चों के भविष्य पर असर पड़े ना दोहराया जाए.

Tags:

Latest Updates