लातेहार : चंदवा के कारोबारी रंजीत गुप्ता को बाइक सवार अपराधियों ने मारी दो गोली

|

Share:


झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में 7 जुलाई की सुबह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुराना अरगोड़ा चौक के पास पुंदाग रोड में युवा व्यवसाई रंजीत गुप्ता उर्फ छोटे गुप्ता को दो गोली मारी गई है. बता दें कि घायल व्यवसाई लातेहार जिला के चंदवा का निवासी है. घटना के बाद घायल रंजीत गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं,  मौके पर हटिया डीएसपी, अरगोड़ा और पुंदाग थाना प्रभारी पहुंचे है और छानबीन की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई छोटे गुप्ता पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई और भाग निकले.

व्यवसाई के पैर में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई के पैर में गोली लगी है. वहीं, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल व्यवसाई चर्चित कारोबारी विशाल चौधरी के कंपनी के लिए काम करता है. वहीं, पुलिस आसपास के लगे CCTV कैमरे से अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है.

Tags:

Latest Updates