लालू यादव की बेटी रोहिणी ने बागेश्वर धाम के दरबार में लगाई पर्ची, जानें क्या मांगा

|

Share:


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते कल यानी 13 मई को बिहार पहुंचे हैं. आगामी 17 मई तक पटना के नौबतपुर में उनका दरबार लगेगा. आज कथा का दूसरा दिन है.जहां एक ओर बिहार में बाबा के आगमन के पूर्व से ही सियासी बवाल मचा हुआ था वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचर्य ने बाबा के दरबार में पर्ची डाली है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए डाला पर्चा

बता दें रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं. उन्होंने  सिंगापुर से ही अपनी पर्ची डाली है.दरअसल, रोहिणी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बागेश्वर धाम बाबा से कहा- परची वाले बाबा से यही हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है…

मालूम हो कि रोहिणी के भाई तेजप्रताप धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन से खुश नहीं हैं. तेज प्रताप बाबा के आगमन से पहले ही बाबा को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं.

 

Tags:

Latest Updates