झारखंड : दामोदर नदी में नहाने गए नाबालिग छात्र की डूबने से मौत

,

|

Share:


झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के पास स्थित दामोदर नदी में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान सेंट्रल कॉलोनी निवासी स्व. सीताराम तिवारी के 16 वर्षीय बेटे कुंदन कुमार के रूप में हुई है. कुंदन नहाने के दौरान नदी में डूब गया, जिसके बाद साथ में गए छात्र हल्ला करने गए. तब जाकर स्थानीय लोगों ने कुंदन को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घर से दो दोस्तों के साथ निकला था

परिजनों का कहना है कि रविवार को दो दोस्तों के साथ कुंदन बाहर गया था. जब बहुत देर तक कुंदन वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसे फोन भी लगाया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. थोड़ी देर बाद कुंदन का एक दोस्त परिजनों को नदी में डूबने की सूचना देने पहुंचा. जिसके बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि कुंदन ने इसी साल दसवीं पास किया था.

तीन साल पहले पिता की हो चुकी है मौत

कुंदन के पिता, सीताराम तिवारी की मौत तीन साल पहले ही हो चुकी है. पिता की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं, बेरमो सीओ मनोज कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वो हर तरह  की सरकारी सहायता मुहैया कराएंगे.

Tags:

Latest Updates