आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात दे दी. अब दुसरा मुकाबला आज यानी 01 अप्रैल, दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. दुसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब की कमान शिखर धवन के पास है तो वहीं, श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से कोलकाता की कमान नितीश राणा को दी गई है. ऐसे में देखना होगा कि नीतीश टीम की कमान कैसे संभालते हैं.
नितीश के पास बड़ी जिम्मेदारी
कोलकाता की टीम आईपीएल में अभी तक दो खिताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में नितीश के पास टीम को नए मुकाम में ले जाने की जिम्मेवारी होगी. ऐसे में नितीश के पास एक अच्छा मौका है खुद को साबित करने का. साथ ही साथ उनके ऊपर कप्तानी का एक अलग बदाब भी होगा. अब देखने वाली बात है कि राणा इसे कैसे मैनेज करते हैं.
शिखर भी लंबे समय से क्रिकेट से रहे हैं दूर
वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं. भारतीय टीम में फिलहाल उनकी कोई जगह दिख नहीं रही है. ऐसे में शिखर के पास खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका और नहीं मिल सकता है.
इस प्लेइंग–11 के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
पंजाब किंग्स (PBKS):
शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
एन जगदीसन (wk), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
अर्शदीप सिंह पर रहेगी सबकी नजर
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. पिछले सीजन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी. जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिला था. अब अर्शदीप भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में वो पंजाब के लिए तुरुप का एक्का साबित हो सकते हैं.