IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस स्टार को बनाया टीम का नया कप्तान

|

Share:


आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट की शुरुआत के कुछ दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पिछले साल टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी.

श्रेयस अय्यर फिलहाल चोटिल हैं, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में टीम ने भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम की कप्तानी सौंपी है. केकेआर ने अभी तक दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इस साल, केकेआर अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ 1 अप्रैल को खेलेगी.

नीतीश राणा ही क्यों?
नीतीश राणा को टीम की कमान देने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि मैनेजमेंट चाहती थी कि टीम की कप्तानी भारतीय प्लेयर के पास रहे. ऐसे में नीतीश राणा सबसे बढ़िया विकल्प थे. बता दें कि नीतीश राणा ने अपने स्टेट दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है. राणा ने उस दौरान सैयद मुश्ताक अली टॉफी के 12 मैचों में कप्तानी की है. इसमें से 8 मैचों में उन्हें जीत मिली और 04 मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

KKR के पास मौजूद थे कई विकल्प
केकेआर मैनेजमेंट के पास नीतीश राणा के अलावा भी कप्तानी के कई विकल्प मौजूद थें. बता दें कि टीम के पास सुनील नरेन, रसेल और टिम साउदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे. इनके पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव रहा है. ऐसे में कहीं टीम मैनेजमेंट को नीतीश को कप्तान बनाना उलटा ना पड़ जाए.

केकेआर की पूरी टीम:
श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates