झारखंड में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। राज्य की चार लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
जिन चार सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो रही है उसमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू हैं। इन चार सीटों में 13 मई को चुनाव होंगे। मतों की गणना 4 जून को होगी।
आज से नामांकन शुरू होने के बाद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। जबकि 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इन चार सीटों के लिए एनडीए, इंडिया गठबंधन के अतिरिक्त झारखंड पार्टी और सीपीआई ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं
कौन प्रत्याशी कब नामांकन करेगा यह भी जान लेते हैं
सिंहभूम लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा 22 अप्रैल को नामांकन करेंगी. वहीँ जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी 23 अप्रैल को नामांकन करेंगी।
खूंटी लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा दोनों ही 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
पलामू लोकसभा सीट में तीन प्रत्याशी हैं। जिसमें भाजपा के प्रत्याशी बीडी राम और राजद की प्रत्याशी ममता भुइयां दोनों ही 24 अप्रैल को नामांकन करेंगे और भाकपा के उम्मीदवार अभय मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
लोहरदगा सीट में भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव और कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शामिल हैं। लेकिन यह दोनों नेता कब नामांकन दाखिल करेंगे इसकी तारीख तय नहीं की है।