झारखंड बंद के दौरान क्या-क्या हुआ, सबकुछ जानिए इस एक खबर से

|

Share:


नियोजन नीति (employment policy) के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (Jharkhand State Students Union) ने आज यानी 19 अप्रैल, 2023 को झारखंड बंद बुलाया है. इस बंदी का असर भी राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है.

स्कूल कॉलेज रहे बंद

झारखंड बंद का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इस बंद को लेकर राजधानी रांची के लगभग सभी प्राईवेट स्कूल बंद रहे. कॉलेजों में भी पसरा रहा सन्नाटा. इस बंद को लेकर जैक बोर्ड की परीक्षा के तारीख को भी आगे बढ़ाया गया है. साथ ही रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee University) के कुछ विभाग का परीक्षा के तारीख को आगे बढ़ाया गया है. यूनिवर्सिटी की जो परीक्षा आज होनी थी वो अब 24 अप्रैल को होगी.

सड़क पर भी दिखा बंद का असर

राज्य के मुख्य सड़कों पर भी झारखंड बंद का असर दिख रहा है. बता दें कि रांची-हजारीबाग मुख्य मार्ग NH33 भी इस बंद से प्रभावित रहा. साथ ही जीटी रोड पर गाड़ियां कम ही नजर आई. कोल्हान क्षेत्र में भी बंद का असर दिखा, जहां प्राइवेट गाड़ियों को चलने नहीं दिया गया.

राज्यभर में दुकानें रही बंद

झारखंड बंद के कारण आज दुकानदारों ने भी दुकानें नहीं खोली. रांची के मेन रोड में बंद दुकानों के बीच पसरा रहा संनाटा. हालांकि, रोड पर कुछ गाड़ियों की आवाजाही थी, लेकिन बंद का असर सड़कों पर दिख रहा था.

ये छात्र नेता हुए गिरफ्तार

रांची में बंद के दौरान छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव, सहित सैकड़ों छात्र को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब ये छात्र दुकानों को बंद करवाने के लिए मोरहाबादी से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया.

वहीं, बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट पर है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे राज्य में पांच हजार अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. छात्रों द्वारा बुलाए गए बंद का असर झारखंड के हर एक जिलों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से राज्य के सभी 24 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

पुलिस के आला अधिकारी ले रहें जायजा

बता दें कि छात्र संगठन द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई झड़प ना हो इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी खुद नजर बनाए हुए हैं. ये आंदोलन पिछले 2 दिनों से चल रहा है .17 अप्रैल को छात्रों को सीएम आवास का घेराव घेराव करना था. छात्र सीएम आवास के करीब पहुंच भी गए थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया और कई छात्रों को पुलिस उठा कर ले गई . वहीं, कल यानी 18 अप्रैल को सभी प्रखंड व जिला मुख्यलयों में मशाल जुलुस निकाला गया और 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया.

Tags:

Latest Updates