मफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को हत्या कर दी गई. ये घटना तब घटी जब पुलिस दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) में मेडिकल के लिए लेकर जा र ही थी. उसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दोनों की घटनास्थल में ही मौत हो गई. इस हत्या के बाद हत्या में इस्तमाल किया गया जिगाना पिस्टल चर्चा का विषय बन गया है.
जिगाना पिस्टल के बारे थोड़ी और जानकारी
ज़िगाना एक अर्ध-स्वचालित ( Semi-automatic) पिस्तौल है. तुर्की (Turkey) की TİSAŞ फायरआर्म निर्माण कंपनी इस पिस्टल को बनाती है.पिस्तौल का उत्पादन 2001 में शुरू किया गया था. ज़िगाना पीएक्स-9 मॉडल का उत्पादन मलेशिया में तुर्की के साथ साझेदारी में किया गया है। पाकिस्तान में, जिगाना मॉडल स्थानीय कार्यशालाओं द्वारा अवैध रूप से बनाया जाता है और बेचा जाता है.
साथ ही आपको ये भी बता दें कि जिगाना पिस्टल भारत में बैन है.
जिगाना पिस्टल की खूबियां
• इस पिस्टल पर एडजस्टेबल साइट लगा सकते हैं.
• ये जल्दी गर्म नहीं होती.
• चलाने वाले के लिए सुरक्षित रहती है.
• फ्लैट फेस्ड ट्रिगर है, यानी उंगलियां ट्रिगर से सरकती नही है.
• इस पिस्टल से स्टीक टारगेट हिट किया जा सकता है.
• मैगजीन आसानी से निकलती और लगाई जाती है.
• लोडिंग काफी तेज होती है.
कौन कैन से देश में होता है इस्तेमाल
• अमेरिकी कोस्टगार्ड इस पिस्टल का इस्तेमाल करती हैं.
• मलेशिया की सेना.
• अजरबैजान की सेना.
• फिलिपींस की नेशनल पुलिस.
Zigana पिस्टल के अलग- अलग 10 वैरिएंट्स हैं. इन सब में 15 राउंड की मैगजीन लगती हैं. जिसमें चार अलग- अलग वैरिएंट् की गोलियां लगती हैं.
• 9x19mm पैराबेलम
• 9X21mm IMI
• 40S&W
• 45 ACP
चारों गोलियां की अलग-अलग रेंज और मारक क्षमता है. इस पिस्टल की कीमत 6-9 लाख रुपए तक हो सकती है.
जानिए कौन हैं तीनों अपराधी?
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि तीनों अपराधियों में से कोई भी प्रयागराज का नहीं है. अपराधी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है. वहीं, दूसरा अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है और तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का है. ऐसे में पुलिस को शक है कि तीनों अपराधी प्रयागराज अतीक और अशरफ की हत्या करने के मकसद से ही आए थें. जिगाना पिस्टल को बीते साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इस्तेमाल किया गया था.