कपिल शर्मा अपने कॉमेडी से तो लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. कपिल की फिल्म 17 मार्च को थियेटर पर लगी, फिल्म का नाम है “ज्विगेटो” यह मूवी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपए कमाएं. वहीं, वीकेंड में भी कपिल शर्मा की फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खिंचने में असफल रही है. फिल्म ने रविवार तक महज 1.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बता दें, कपिल शर्मा इससे पहले ‘किस-किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. कपिल शर्मा काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर एक नए अवतार में दिख रहे हैं. वैसे मूवी के ट्रेलर में कपिल के नए अवतार को देख कर लोगों में काफी एक्साइटमेंट दिख रही थी लेकिन फिल्म की कमाई इससे बिल्कुल अलग है. बता दें, फिल्म ज्विगाटो को नंदिता दास के निर्देशन में बनाया गया है. इसमें कपिल शर्मा के साथ शाहना गोस्वामी लीड रोल में हैं. शाहना इस फिल्म में कपिल शर्मा के पत्नी की रोल में नजर आ रही हैं.
फिल्म ज्विगाटो के बारे में बात करें तो
सिनामाघरों में चल रही मूवी “तू झुठी मैं मक्कार” की अच्छी प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा कपिल शर्मा की ज्विगेटो के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म “मिसेज चटर्जी” रिलीज हुई है. ऐसे में कपिल की फिल्म को रणबीर की फिल्म के साथ-साथ रानी मुखर्जी की फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिल्म “Zwigato” ने टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में भी खूब तारीफ़ें बटौरी थी. इस मूवी में कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. शहाना गोस्वामी और कपिल शर्मा के दमदार एक्टिंग के बाद भी ‘ज्विगाटो लोगों को उतनी पसंद नहीं आ पाई.
झारखंड के लड़के पर है फिल्म की कहानी आधारित?
कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी की ‘ज्विगाटो’ की कहानी एक झारखंड के लड़के पर आधारित है. जिसका नाम ‘मानस महतो’ रहता है. इस फिल्म में मानस ने कैसे कोरोना काल में अपनी जॉब खोई और फिर उसने डिलीवरी बॉय बनकर अपनी फैमिली की जिम्मेदारी उठाई. इस फिल्म में डिलीवरी बॉय मानस (कपिल शर्मा) के संघर्ष को बताया गया है कि कैसे वो आर्थिक स्थिति से जुझ रहे हैं. इस फिल्म में कपिल शर्मा ने बखुबी से फूड डिलीवरी का किरदार निभाया है. साथ ही साथ शहाना गोसवामी ने भी अच्छी एक्टिंग इस मूवी में की है.
Leave a Reply