झारखंड : कांवरिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

,

|

Share:


सावन का महीना चल रहा है, इस महीने पूरे देशभर से लोग बाबा के दर्शन करने देवघर बाबा धाम आते है. ऐसे में बाबा के दर्शन के लिए आ रहे एक कांवरिए वाहन की दुर्घटना हो गई. यह दुर्घटना  दुमका के हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर हुई.  मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी भक्त बाबा बासुकिनाथ के दर्शन कर घर वापस जा रहे थे. वहीं, घर जाते वक्त दुमका के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई. वहीं, कार  में कुल छह लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई. वहीं, अन्य गंभीर से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

मृतक बिहार का रहने वाला

बता दें कि जिस कार का दुर्घटना हुआ है, उसमें सवार सभी लोग बिहार के रोहतास जिले के थे. वहीं, मृतक की पहचान हो गई है. मृतक का नाम राहुल शर्मा (उम्र 26) है. वहीं, कार सवार अन्य घायलों की भी पहचान हो चुकी है. अन्य घायलों में    सरोज शर्मा, रितेश शर्मा, गोविंद शर्मा, कामेश्वर शर्मा को भी गंभीर चोट आई है. चारों की हालत को देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरैयाहाट हंसडीहा में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति डब्लू शर्मा सुरक्षित है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस थाना ले गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव, परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Tags:

Latest Updates