Kangana Ranaut Birthday : कंगना रनौत ने अपने बर्थडे पर मांगी माफी, “कहा- मेरे दिल में सबके लिए प्यार”

|

Share:


कंगना रनौत आज 36 साल की हो गई हैं. इस मौके में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने शत्रुओं का भी आभार जताया है और साथ ही अपने बयानों के लिए माफी भी मांगी है.

कंगना का फिल्मों में शुरुआत

कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के एक गांव में हुआ था. बता दें कि कंगना के परदादा (Grand Father) विधायक थे, दादा आईएएस अधिकारी थे और कंगना के पापा एक कारोबारी और मां टीचर हैं. वैसे तो कंगना अपने धाकड़ और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है.

मॉडलिंग के लिए कंगना अपनी मेडिकल का पढ़ाई छोड़कर दिल्ली आ गई थी. दिल्ली आने के बाद कंगना ने मॉडलिंग के बाद थियेटर भी किया. थियेटर करते ही कंगना ने बॉलीवुड में पैर रखा. मुंबई के शुरुआती दौर में कंगना को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.

कंगना की पहली फिल्म

अगर बात करें कंगना की पहली फिल्म कि तो “गैंगस्टर” उनकी पहली फिल्म थी, जो अनुराग बासु के निर्देशन में बनी थी. इसके बाद कंगना ने कई हिट और कई फ्लॉप फिल्में दी. जिसमें क्वीन, तनु वैड्स मन्नू, फैशन, मनीकर्णीका जैसी फिल्में शामिल है. जिसमें उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. कंगना के पास चार बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार भी है और बता दें कंगना पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुकी है.

विवादों की क्वीन “कंगना”

कंगना अपनी एक्टिंग में तो क्वीन है ही साथ ही साथ विवादों में भी उनका नाम शामिल है. कंगना अभी तक काफी लोगों से पंगा ले चुकी है. कंगना की पहली विवाद “आजादी वाले बयान पर थी, जिसमें उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा किया था कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई.”  दूसरा पंगा महाराष्ट्र सरकार पर टिप्पणी करने से हुई जिसके बाद कंगना निशाने पर आ गई थी और इसका नतीजा BMC (Municipal Corporation) ने पाली हिल्स इलाके में बने कंगना के ऑफिस का एक हिस्सा गिरा दिया था.

ऑफिस टूटने के बाद कंगना का एक पोस्ट हुआ था वायरल

दफ्तर पर बुलडोजर चलने के बाद कंगना ने ट्वीट कर कहा था, “मेरे प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में पहली फिल्म ‘अयोध्या’ की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा. जय श्री राम.”

कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिस्म से लेकर करण जोहर पर आरोप लगाई हैं. देखा जाए तो, आजकल कंगना दलजीत दौसांझ से पंगा लेते हुए भी दिख रही है. कंगना का नाम काफी विवादों में घिरी हुई है. इन्हीं सब विवादों को लेकर कंगना ने आज यानी अपने बर्थडे के अवसर पर ट्वीट भी किया है.

कंगना का ट्वीट

ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने अपनी फैंस और हेटर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया है और कंगना ने वीडियो शेयर कर पहली बार उन लोगों से माफी भी मांगी है. जिन्हें शायद उनके बयानों से ठेस पहुंची हो.

 

 

 

 

 

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates