Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रांची पहुंच गये हैं. इस दौरान कल्पना सोरेन ने एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खड़गे के पैर छूकर उनका स्वागत किया. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़के दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
आज रांची एयरपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी से मुलाकात हुई।
INDIA जीतेगा!
~ कल्पना मुर्मू सोरेन pic.twitter.com/2cg4oN6GUr
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2024
पहली सभा हजारीबाग के बरही में होगा जहां कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही लोगों से वोट की अपील करेंगे. वहीं, दूसरी सभा को लातेहार में होगा, यहां चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में कुंदरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.