झारखंड सरकार राज्य में नौकरियों को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. राज्य में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो गई है. और अब राज्य में सिविल जजों की भी नियुक्ति होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी के राज्य में द्वारा 138 सिविल जज (जूनियर) की नियमित नियुक्ति होनी है, इस नियुक्ति की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरु हो जाएगी.
योग्यताएं
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विवि से विधि में स्नातक (एलएलबी) उत्तीर्ण एवं अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत निबंधित होना अनिवार्य है.
बताते चलें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले एसटी/एससी और महिला को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गयी है, जबकि नि:शक्त अभ्यर्थी को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गयी है. कुल 138 पदों में अनारक्षित के लिए 60 पद हैं. जबकि एसटी के 28 पद, एससी के 12 पद, बीसी वन के 10 पद, बीसी टू के 15 पद तथा इडब्ल्यूएस के 13 पद निर्धारित किये गये हैं.
उम्रसीमा
इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदक की उम्र 31 जनवरी 2023 तक न्यूनतम 22 वर्षव अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त से 21 सितंबर 2023 (शाम पांच बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं. जबकि परीक्षा शुल्क 27 सितंबर 2023 तक जमा कर सकते हैं.