झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने बसंत लौंगा और चमरा लिंडा पर कार्रवाई करने के बाद अब गिरिडीह से पूर्व विधायक जेपी वर्मा पर कार्रवाई की है. झामुमो ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
गौरतलब है कि जेपी वर्मा को पार्टी के तरफ से टिकट नहीं मिलने पर कोडरमा से पर्चा दाखिल किया है. कोडरमा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
झामुमो ने जेपी वर्मा के ऊपर की गयी कार्रवाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें उन पर कोडरमा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम करने की बात कही गयी है. ये कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार हुई है. इसके अलावा झामुमो ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया है. बता दें कि जय प्रकाश वर्मा ने साल 2022 में अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो की सदस्यता ली थी. इससे पहले वह भाजपा की टिकट पर गांडेय से विधायक बने थे.