dinesh william marandi

झामुमो विधायक ने ही हेमंत सोरेन पर लगा दिया ये बड़ा आरोप !

|

Share:


झारखंड में भाजपा के टिकट बंटवारे के बाद से ही झामुमो लगातार भाजपा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही थी, लेकिन अब झामुमो खुद परिवार वाद को बढ़ावा दे रही है और ऐसा हम नहीं बल्कि झामुमो के ही विधायक दिनेश विलियम मरांडी का कहना है. झामुमो ने लिट्टीपाड़ा से मौजूदा विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काट दिया है और उनकी जगह लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू को चुनावी मैदान में उतारा है.जिसके बाद विधायक दिनेश विलियम मरांडी का गुस्सा पार्टी पर और सीएम हेमंत सोरेन पर फूटा है. विधायक मरांडी ने झामुमो से बगावत कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और दावा कर दिया कि आने वाले 10 साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. दिनेश विलियम मरांडी सीएम हेमंत सोरेन पर परिवार वाद का आरोप लगाते हुए कहा कि शिबू सोरेन के परिवार को 3 टिकट और साइमन मरांडी के परिवार से किसी को टिकट नहीं ये सही नहीं है.

विधायक दिनेश मरांडी ने उठाया सवाल

दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय साइमन मरांडी जेएमएम के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, पिता और मां दोनों ने कई बार लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। साल 2019 के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस बार भी टिकट मिलने की उम्मीद थी। जेएमएम के नाराज विधायक दिनेश मरांडी ने सवाल उठाया कि हुए कहा- ‘मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं कि मुझे टिकट क्यों नहीं दिया गया। शिबू सोरेन के परिवार को तीन टिकट दिए गए हैं जबकि साइमन मरांडी के परिवार को एक भी टिकट नहीं दिया गया, जिसका पार्टी बनाने और इसे मजबूत करने में बराबर का योगदान है।’

दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि उनके पिता साइमन मरांडी जेएमएम को मजबूत बनाने में वर्षों तक लगे रहे। जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन को भी संताल परगना की राजनीति में स्थापित करने में उनके पिता की बड़ी भूमिका रही.

हेमलाल मुर्मू ने साधा निशाना

जेएमएम ने अभी तक 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन शामिल हैं। पार्टी ने लिट्टीपाड़ा सीट से हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया है. दिनेश विलियम मरांडी ने हेमलाल मुर्मू पर निशाना साधते हुए कहा कि लिट्टीपाड़ा के लोग किसी ‘बाहरी व्यक्ति’ को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें टिकट नहीं दिया गया फिर भी वो चुनाव लड़ेंगे और वह भी लिट्टीपाड़ा से।’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह निर्दलीय उम्मीदवार होंगे या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा को परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाने वाले झामुमो पर उनके ही विधायक द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. दिनेश मरांडी का कहना है कि झामुमो को हेमंत सोरेन नहीं बल्कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा चलाया जा रहा है.झामुमो के नेता लगातार पार्टी और सीएम से बगावत कर पार्टी भी छोड़ रहे हैं चाहे वो चंपाई सोरेन हो या फिर सीता सोरेन . अब हेमंत सोरेन पर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर क्या वो वजह है कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्चि मोर्चा नहीं संभाल पा रहे हैं. पार्टी में सिर्फ अपने परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं. दिनेश विलियम मरांडी ने जै, कहा कि झामुमो अकेले शिबू सोरेन ने नहीं बनाया है और भी लोगों का योगदान रहा है पार्टी बनाने में तो तवज्जो सिर्फ शिबू सोरेन को ही क्यों दिया जा रहा है और बाकी नेताओं को भूला दिया गया है.

Tags:

Latest Updates