भाजपा की गोगो दीदी योजना की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे झामुमो के नेता ,कहा…

|

Share:


झारखंड में भाजपा गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं से फॉर्म भरवा रही है. जिसका विरोध झामुमो कर रहा है. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

विनोद पांडेय ने मीडिया को बताया-

इसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता व महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि आयोग से भाजपा द्वारा राज्य में महिलाओं से अभी भराये जा रहे गोगो दीदी योजना फॉर्म को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसे निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का उल्लंघन बताते इस पर एक्शन लेने को कहा गया है.साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर गोगो दीदी योजना सही है तो झामुमो द्वारा शुरू किए जाने वाले सम्मान योजना को शुरू करने की भी अनुमति मिले.

 

Tags:

Latest Updates