RANCHI : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में झामुमो को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के इस नेता ने झामुमो का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है.
दरअसल, हजारीबाग में झामुमो जिला अध्यक्ष रहे शिवलाल महतो ने आज भाजपा ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है. उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
लोकसभा चुनाव के बीच झामुमो के जिला अध्यक्ष का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है.