गांडेय उपचुनाव को लेकर JMM प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

, ,

Share:

झारखंड में बीते कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. अब इसी बीच शुक्रवार को झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुख्यालय पहुंचा. बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने गांडेय विधानसभा सीट पर 6 माह में उपचुनाव कराने की मांग की है. सर्वोच्च न्यायालय में प्रमोद लक्ष्मण गुडाधे बनाम केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं अन्य का हवाला देकर झामुमो ने गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की है.

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2023 को गांडेय सीट से झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कहा था कि पार्टी और राज्यहित में उन्होंने इस्तीफा दिया.

झामुमो ने निर्वाचन विभाग को लिखी चिट्ठी में बताया है कि 31 दिसंबर 2023 को गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था और संविधान के अनुच्छेद 190 (3) (ख) और झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 316 के तहत स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया. अत: 31 दिसंबर 2023 से ही गांडेय सीट खाली हो गया.

झामुमो ने आगे अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 6 जनवरी 2020 हुआ था और संविधान के अनुच्छेद 172 के मुताबिक पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है. ऐसे में जनप्रतिनधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151 (ए) कहती है कि यद विधानसभा का कार्यकाल 1 वर्ष से अधिक बचा हो तो रिक्त सीट पर उपचुनाव होना चाहिए.

वहीं इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड मुक्ती मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता विनोद पांडेय, विधायक नलिन सोरेन और भूषण तिर्की शामिल है

Tags:

Latest Updates