डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने दर्ज की जीत, इन नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

,

Share:

डुमरी उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. I.N.D.I.A अलायंस के तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी चुनाव जीत गई हैं. बेबी देवी 17156 वोट से विजयी घोषित हुई हैं. इस उपचुनाव में मंत्री बेबी देवी को कुल 1 लाख 231 वोट मिला है.

इस जीत के बात झामुमो के समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है. इस जीत को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ट्विटर पर बधाई का तांता लग रहा है. इस जीत को लेकर तामाम नेता और मंत्री ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं. इस जीत को लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा-

माननीय मंत्री श्रीमती बेबी देवी जी को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई एवं डुमरी की जनता को धन्यवाद। इस चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट है कि जनता हमारे सरकार की नीतियों एवं जन- कल्याण की योजनाओं से संतुष्ट है। अब 2024 दूर नहीं है। जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA !

वहीं, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट कर लिखा- यह जीत हमारे जगरनाथ दादा को श्रद्धांजलि हैं! यह जीत जनता की जीत है यह जीत सेवा की जीत है यह जीत समर्पण की जीत है यह जीत त्याग की जीत है यह जीत बलिदान की जीत है यह जीत विकास की जीत है यह जीत विश्वास की जीत है यह जीत टीम INDIA की जीत है  जगरनाथ महतो अमर रहे.

वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी ट्वीट कर लिखा- चलेगा झारखंड, जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया. जीत लिया डुमरी, जीत गई इंडिया.

इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी ट्विट कर लिखा – जीत गई मातृशक्ति, जीत गया डुमरी जीत गया जनबल, जीत गया विकास जीत गया 𝐉𝐌𝐌, जीत गया I.N.D.I.A. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की 𝐉𝐌𝐌 उम्मीदवार श्रीमती बेबी देवी जी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत आदरणीय जगरनाथ दा को डुमरी की सम्मानित जनता-जनार्दन की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है। इस जीत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। यह जीत इस बात का संदेश है कि जन-जन I.N.D.I.A गठबंधन के साथ है। इस जीत के जरिए राज्य की जनता ने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM   जी की दूरदर्शी सोच और विकासपरक नीतियों पर भी मुहर लगाई है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है। डुमरी की देवतुल्य जनता का हृदय से हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन है। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद! I.N.D.I.A गठबंधन जिंदाबाद! दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी जिंदाबाद! जगरनाथ दा अमर रहें!

वहीं, महगामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी ट्वीट कर बधाई दी और लिखा- डुमरी विधानसभा उपचुनाव में माननीय मंत्री एवं दिवंगत जगरनाथ दा की पत्नी श्रीमती बेबी देवी जी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Tags:

Latest Updates