झारखंड का जमशेदपुर शहर, यहां के एक पुलिस अधिकारी ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कह दिया. जिसके बाद उस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया. जिसके बाद सिद्धू के फैंस ने अधिकारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि अनजाने में आतंकवादी बोल दिया था.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना में SHO हैं भूषण कुमार
सिद्धू मूसेवाला को आंतकवादी कहने वाले पुलिस अधिकारी जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना में SHO हैं. उनका नाम भूषण कुमार है. उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि वो ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. उसी दौरान रोड़ पर एक व्यक्ति बिना हेलमेट के आते दिखा. जिसे उन्होंने रोका, वहीं, उसके गाड़ी में सिद्धू मूसेवाला की बड़ी सी फोटो लगी थी. ऐसे में उन्हें सिद्धू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने उसे आतंकवादी बता दिया. बात में मूसेवाला के बारे में उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि वो एक सिंगर थे, जिनकी हत्या पिछले साल ही कर दी गई है. जिसके बाद उन्होंने इसे ह्यूमन मिस्टेक बताते हुए मांफी मांगा है.
जांच के दिए गए आदेश
मूसेवाला को आतंकबादी कहने वाले SHO भूषण कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए हैं, जांच चल रहा है.