झारखंड : विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी सुरक्षा में तैनात किया धनुर्धारी गार्ड, वीडियो वायरल

|

Share:


झारखंड में सत्ता दल के ही एक विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी सरकार से नाराज चल रहे हैं. विधायक की नाराजगी इतनी है कि उन्होंने झारखंड विधानसभा मानसून सत्र में स्पीकर से अपनी सुरक्षा की मांग कर दी. सदन में उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार के खिलाफ  सही और जनहित के मुद्दे उठाने से सरकार नाराज हो गई और श्रावणी मेला से पहले उनकी सुरक्षा को हटा दिया गया. उनके हाउस गार्ड भी हटा लिए गए. जिसके बाद स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री से इस पर संज्ञान लेने हा था. वहीं, इस मामले के बाद विधायक को एक पिस्तलधारी और दो AK-47 धारी  गार्ड दिए. लेकिन अब विधायक का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपोनी सुरक्षा में एक धनुधारी गार्ड भी तैनात कर दिया है.

धनुधारी गार्ड रखने को हूं मजबूर : लोबिन  

वहीं, मीडिया से बात करते हुए विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि वो माइनिंग माफिया के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा है और सरकार उन्हें पर्याप्त सिरत्रा नहीं दे रही है. इसलिए उन्हें धनुधारी गार्ड रखना पड़ा. विधायक ने कहा कि धनुधारी गार्ड रके के लिए कोई लाइसेंस रखने की जरूरत नहीं है. ऐसे में ये रखना आसान है.

Tags:

Latest Updates