झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को चाहिए 1.35 करोड़ रुपए की नई Mercedes

|

Share:


झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) को अपने लिए एक नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी (Mercedes Benz GLS SUV) चाहिए. इसके लिए राजभवन की ओर से राज्य सरकार को आग्रह पत्र भेजा गया है. आपको बता दें कि राज्यपाल फिलहाल मर्सिडीज ई200 एक्सक्लूसिव और स्कोडा सुपर्ब कार से सफर करते हैं. इसके अलावा गृह विभाग ने राज्यपाल के कार्केड में तीन और बोलेरो की जरुत बताई. जिसके खरीदारी में लगभग 26 लाख रुपए का खर्च आएगा.

गाड़ी खरीद की प्रक्रिया शुरू

बता दें कि राजभवन से पत्र मिलने के बाद गाड़ी की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गाड़ी खरीद की स्वीकृति के लिए पत्र को प्रशासी पदवर्ग समिति के पास भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही गाड़ी की खरीदी कर ली जाएगी. दरअसल, सरकारी गाड़ी खरीदने का अधिकार इसी समिति के पास है.

पुरानी गाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सही नहीं

बता दें कि राज्यपाल फिलहाल मर्सिडीज ई200 एक्सक्लूसिव और स्कोडा सुपर्ब कार से सफर करते हैं. इन कारों की ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छी नहीं है और ये ग्रामीण क्षेत्रों में सफर के लिए आरामदायक नहीं है. और क्योंकि राज्यपाल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं तो उन्हें सुरक्षा और सुविधा के नजरिए से नई गाड़ी की जरूरत है.

गाड़ी के लिए पैसों का इंतजाम यहां से होगा

बता दें कि झारखंड सरकार के पास नई गाड़ियां खरीदने के मद में बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं. ऐसे में सरकार अगर नई गाड़ी खरीदने के लिए स्वीकृति देती है तो पैसे कहां से आएंगे. बता दें कि अगर राज्यपाल के लिए नई गाड़ियों को खरीदा जाएगा तो पैसों का इंतजाम राज्य आकस्मिकता निधि (जेसीएफ) या अनुपूरक बजट से किया जाएगा. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार गाड़ी खरीद की स्वीकृति दे सकती है. क्योंकि ये राज्य के राज्यपाल का सुरक्षा का सवाल है.

 

Tags:

Latest Updates