UPSC में झारखंड के अभ्यर्थियों ने लहराया परचम, जानें कौन बना राज्य से टॉपर

,

|

Share:


बीते कल यानी 23 मई को यूपीएससी सिविल सर्विसेज ने 2022 फाइनल एक्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष रिजल्ट में लड़कियो का दबदबा रहा. टॉप 5 में 4 लड़कियों ने अपना कब्जा किया. बात करें इस वर्ष की टॉपर की तो यूपी की इशिता किशोर ने देश भर में प्रथम रैंक प्राप्त किया है. वहीं इस बार झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी अपना परचम लहरा दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जमशेदपुर निवासी मनीष भारद्वाज झारखंड टॉपर बने हैं.

झारखंड से इन लोगों ने पाई सफलता

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मनीष भारद्वाज को 114वां स्थान मिला है. और जमशेदपुर के ही शिवम कुमार को 216वां रैंक मिला है. वहीं चतरा के हंटरगंज निवासी अभिनव प्रकाश को 279वां स्थान प्राप्त हुआ है. रांची के क्षितिज वर्मा को 366, कतरास के कुमार रजत को 423,चतरा की स्वाति संदीप को 490, गोड्डा के आलोक कुमार को 549,हजारीबाग के गगन कुमार को 556,धनबाद के चंद्रप्रकाश को 562, पुटकी के प्रदीप वर्णवाल को 601,तोरपा के चंदन प्रसाद को 671, और धनबाद को सिद्धांत बेसरा को 887 रैंक प्राप्त हुआ है.

Tags:

Latest Updates