दाल में काला नहीं है बल्कि राज्य सरकार की पूरी दाल ही काली हो चुकी है: दीपक प्रकाश

|

Share:


Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज राज्य के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के महागर्त में धकेल दिया है. रोज नए-नए कारनामे में उजागर हो रहे हैं. ED की कार्रवाई में अधिकारियों के घर में अकूत अवैध संपत्ति, नकदी बरामद हो रहे हैं.

सभी राज्य संपोषित भ्रष्टाचार के ही परिणाम हैं

जितने लोग ED की चंगुल में अबतक आ चुके हैं, ऐसा लगता है भ्रष्टाचार के कारनामे केवल उन्हीं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ED को राज्य सरकार के अन्य चहेते पदाधिकारियों पर भी पैनी निगाह रखनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं उससे यही लगता है कि दाल में काला नहीं है बल्कि राज्य सरकार की पूरी दाल ही काली हो चुकी है.

गोली बंदूक के बल पर कुचलना चाहती है

भाजपा सड़क से सदन तक राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और आंदोलन कर रही है जब भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती है, तो यह सरकार अपने पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए लाठी डंडों गोली बंदूक के बल पर कुचलना चाहती है.

प्रशासनिक दुरुपयोग पर हेमंत सरकार को माफी मांगनी चाहिए

11अप्रैल को भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम को भी हेमंत सरकार ने कुचलने की कोशिश की. राज्य की जनता के सामने भ्रष्ट निकम्मी सरकार की पोल खुल चुकी है. यह सरकार केवल विफलताओं की गठरी सिर पर रखकर चल रही है. राज्य की जनता अब क्षण भर भी इस भ्रष्ट निकम्मी आदिवासी, दलित पिछड़े, महिला, युवा विरोधी तुष्टिकरण में लिप्त सरकार को देखना नहीं चाहती. जनता के लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने के लिए किए गए प्रशासनिक दुरुपयोग पर हेमंत सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

Tags:

Latest Updates