झारखंड में वर्तमान सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ लगातार कई महिनों से राज्य के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र राज्य सरकार की 60-40 वाली नियोजन नीति से खुश नहीं हैं और इस पर त्वरित सुधार की मांग कर रहे हैं.इसी कड़ी में आज यानी 10 जून को भी झारखंड के छात्र संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है.बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कर ली है.
इस बंद को लेकर पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है. रांची में 1500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है. झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.
वहीं बंद समर्थक आज यानी 10 जून को सुबह रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे. यहां छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के द्वारा लोगों से आग्रह कर बसों का परिचालन बंद करवाया गया.
देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि- यह बंद 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ बुलाया गया है. राज्य में साढ़े तीन लाख से ज्यादा रिक्त पद हैं, पर थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में दूसरे राज्यों के लोगों को भी पात्रता दी जा रही है. यह सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है.