Ranchi : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति यानि कि JBKSS के रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है.
बता दें कि तीन मई को देवेंद्र नाथ महतो को लालपुर पुलिस ने समाहरणालय परिसर से नामांकन करने से पहले गिरफ्तार कर लिया था. देवेंद्र ने पुलिस से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं. बाद में प्रस्तावकों ने उनका नामांकन पत्र दाखिल किया.
देवेंद्र के खिलाफ जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की और सरकारी काम में बाधा डालने का केस लालपुर थाने में दर्ज है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था,
उधर जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो ने 1 मई को गिरडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. जयराम महतो के नामांकन दाखिल के मौके एक पुराने मामले में झारखंड पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. लेकिन जयराम महतो अपने कुछ समर्थकों के साथ पुलिस हिरासत से फरार हो गए.