Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जा सकता है. सोमवार को इस पर निर्णय हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, रिम्स ने पूजा सिंघल को जेल भेजने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें जेल में शिफ्ट करने से इनकार किया, कहते हुए कि वहां स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं हैं.
यदि उनकी स्वास्थ्य बिगड़ती है, तो जेल में उनका उपचार नहीं हो पाएगा. इसके बाद, अब रिम्स पूजा सिंघल को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि रिम्स में वर्तमान में स्त्री रोग विभाग के हेड डॉ. सीबी सिंह के देखरेख में निलंबित आईएएस का इलाज चल रहा है.
बता दें कि करीब 8-9 साल पहले उनकी बच्चेदानी की सर्जरी हो चुकी है.वर्तमान में पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने, ईडी ने झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका का सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने विरोध करते हुए दावा किया कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में रहने के दौरान अपना अधिकांश समय जेल से बाहर बिताया है.
ईडी के इस दावे पर जस्टिस संजीव खन्ना दीपांकर दत्ता और आगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने इस गंभीरता से लिया.