राखी के त्योहार में लगभग एक सप्ताह का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं और बहनें अपनी भाइयों को राखी बांधने पहुंचती है. इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने दानापुर-बेंगलूरु एसी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में वृद्धि कर दी है. अगर आप इस रुट के यात्री हैं तो अपनी टिकट जल्द करवा लें.
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि दानापुर-बेंगलूरु एसी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में वृद्धि हुई है.
गाड़ी सं. 03241/ 03242 दानापुर- एसएमभीवी बेंगलुरू-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. अब यात्रियों की सुविधा हेतु ही इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की जा रही है.
गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- एसएमभीवी बेंगलूरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल विस्तारित अवधि 29.09.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 13.00 बजे एसएमभीवी बेंगलूरु पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल विस्तारित अवधि 01.10.2023 तक प्रत्येक रविवार को एसएमभीवी बेंगलूरु से 23.25 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.