Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 6 दिनों के रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेंगी. गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की. हालांकि आदलत ने मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड पर सुनवाई करते हुए 6 दिनों की रिमांड दी है.
वहीं टेंडर कमिशन घोटाले मामले में उनसे 17 मई से पूछताछ शुरू होगी. फिलहाल न्यायिक हिरासत में मंत्री आलमगीर आलम को होटवार जेल भेज दिया गया है. मंत्री आलमगीर आलम की आज रात होटवार जेल में गुजरेगी.
बता दें कि ईडी ने कोर्ट में पेशी के दौरान आदलत को जानकारी दी की, आलमगीर आलम के इसारे पर ही टेंडर कमीशन का खेल चल रहा था. वीरेंद्र राम ने जो बाते ईडी से कहीं थी उसके मुताबिक ईडी ने न्यायालय से कई अहम सबूत साझा की है. वही रिमांज कॉपी में बताया गया कि हर टेंडर में 3.2 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है, आलामगीर आलम को टेंडर का कमीशन का 1.5 फीसदी राशी दी जाती थी.