The Kapil Sharma Show Closed : एक बार फिर बंद हो रहा है द कपिल शर्मा शो !

|

Share:


“द कपिल शर्मा शो” का मौजूदा सीजन 10 सितंबर,2022 को प्रीमियर हुआ था. इस कॉमेडी शो को लोग खूब पंसद करते हैं. यह शो निस्संदेह टीवी जगत के सबसे पसंदीदा और मनोरंजक शो में से एक है जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखता है. अब तक, इस शो में मनोरंजन, राजनीति, खेल, उद्यमी आदि जैसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से कई हस्तियों ने शोभा बढ़ाई है. कपिल शर्मा और उनकी टीम मेहमानों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है.

शो के बंद होने को लेकर कपिल शर्मा ने दी सफाई

हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो जून से अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. एक सूत्र ने बताया कि टीम कुछ अंतराल के बाद नए प्रारूपों के साथ वापसी करेगी. अब ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा ने सच्चाई के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘अभी यह फाइनल नहीं हुआ है. हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए यूएसए (USA) जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. कपिल और उनकी टीम ने 2021 और 2022 में इसी तरह का ब्रेक लिया था. अपने आखिरी पड़ाव के बारे में बात करते हुए, टीम ने तीन महीने का ब्रेक लिया और यूएस और कनाडा में अपना अंतरराष्ट्रीय दौरा किया. अस्थायी रूप से ऑफ एयर होने के बाद, छह महीने में कुछ नए कलाकारों के साथ शो वापस आ गया.

सलमान ने हाल ही में किया है फिल्म प्रमोट

हाल ही में कपिल के शो में सलमान के साथ उनकी पूरी टीम फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को प्रमोट करते नजर आए थे. कपिल शर्मा ने शो चुटकुले भी सुनाए थे और सभी का मनोरंजन भी किया. यह एपिसोड सबसे मजेदार और सबसे शानदार रहा. कपिल शर्मा ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी का स्वागत किया. शो में कपिल शर्मा एक्ट्रेस पूजा की खूबसूरती की तारीफ करते हैं और उनके लिए गाना भी गाते हैं.

Tags:

Latest Updates