अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की मिल गई जानकारी !

|

Share:


मफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते रात यानी 15 अप्रैल 2023 को हत्या कर दी गई. बता दें कि पुलिस दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. उसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दोनों की घटनास्थल में ही मौत हो गई. हमले के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हमले के तुरंत बाद यूपी के सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के बाद पूरे यूपी में धारा-144 और हाई अलर्ट जारी कर दी गई है. वहीं, पकड़े गए तीनों अपराधियों की पहचान हो गई है.

जानिए कौन हैं तीनों अपराधी?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि तीनों अपराधियों में से कोई भी प्रयागराज का नहीं है. अपराधी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है. वहीं, दूसरा अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है और तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का है. ऐसे में पुलिस को शक  है कि तीनों अपराधी प्रयागराज अतीक और अशरफ की हत्या करने के मकसद से ही आए थें.

पुलिस अफसरों को अलर्ट रहने का निर्देश

प्रयागराज में अतीक की मौत के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी जिलों के पुलिस अफसर को अलर्ट में रहने को कहा गया है. जिलों के आला अधिकारियों को संवेदनशील जगहों पर खुद निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सीएम योगी ने अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के आदेश दिए हैं. सीएम ने साफ शब्दों में कहा है कि इस दौरान आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए.

सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस हमले के बाद सीएम योगी ने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने आवास 5, कालीदास मार्ग पर ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम आवास में किसी के भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सीएम आज आवास से ही अतीक मामले की रिपोर्ट लेंगे.

 

Tags:

Latest Updates