भाजपा ने पार्टी में किए बड़े फेरबदल, इन राज्यों के बदले गए प्रदेश अध्यक्ष

,

Share:

लोकसभा चुनावों को मद्देनजर देश भर में राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है. इसी बीच भाजपा ने तीन राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी की कमान दी है. मेघालय, नागालैंड, पुडुचेकी के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है. बता दें रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड चीफ नियुक्त किया गया है जबकि एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा ने आज यानी 25 सितंबर को इसका एलान किया है.

गौरतलब है कि भाजपा की पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में पैनी नजर है, इसीलिए पार्टी किसी भी हाल में यहां पर अपनी पैठ बनाना चाहती है. मेघालय और नगालैंड में इसी साल 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 2 मार्च को नतीजे घोषित किए गए थे. मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा रही थी. राज्य की 59 सीटों पर हुए मतदान में 26 सीटें एनपीपी को मिली थी. बीजेपी को 3 और कांग्रेस 5 सीटें मिली थी. वही, अन्य के खाते में 25 सीटें गई थीं. राज्य में एनपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है.

वहीं, नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है. यहां भी 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 2 मार्च को घोषित किए गए थे.

 

Tags:

Latest Updates