भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीसरे और आखिरी वनडे में 304 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. भारतीय टीम द्वारा दिए गये 436 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 31.4 ओवर में महज 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.
आयरलैंड के लिए साराह फोर्ब्स ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली.
इसके बाद ओरला प्रेंडरगास्ट ही थोड़ा संघर्ष कर सकी जिन्होंने 36 रन बनाये. 2 बैटर शून्य पर आउट हो गयीं. 5 बैटर को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं.
टीम इंडिया के लिए अनुभवी स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. टाइटस साधू, सयाली सटघरे और मीनू मानी ने 1-1 विकेट लिया. तनुजा कंवर को 1 विकेट मिला.
टीम इंडिया ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना दिए.
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की पार्टनरशिप की. स्मृति ने 134 तो प्रतिका ने 154 रन बनाए. ऋचा घोष ने 59 रनों की तेज पारी खेली. तेजल हस्बनिस ने 28 और हरलीन देओल ने 15 रन बनाये.
टीम इंडिया ने आयरलैंड का व्हाइट वॉश किया
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आयरलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया.
सभी मुकाबले राजकोट में खेले गये थे. इस सीरीज में स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही थीं. दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था. प्रतिका रावल मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुनी गयी हैं. रनों के लिहाज से एकदिवसीय मैच में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है.
भारतीय टीम ने इससे पहले भी आयरलैंड को 249 रन से हराया है.
इस मैच में कई और रिकॉर्ड भी बने. स्मृति मंधाना वनडे करियर में टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं. स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में महज 70 गेंदों में शतक पूरा किया.
पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 गेंदों में शतक लगाया था.
इस मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई जो वूमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए पहली सबसे बड़ी साझेदारी है.