हॉकी इंडिया ने हाल ही में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के गोलकीपर रहे पीआर श्रीजेश की 16 नंबर जर्सी को भी रिटायर करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से 1 माह पहले ही पीआर श्रीजेश ने ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा.
बुधवार को हॉकी इंडिया के सचिव भोलानाथ सिह ने ऐलान किया कि ये जो 16 नंबर की जर्सी है, आज के बाद नजर नहीं आयेगी. इसकी विदाई भी पीआर श्रीजेश के साथ हो रही है. उन्होंने यह महत्वपूर्ण ऐलान हॉकी टीम के सम्मान समारोह के दौरान किया. गौरतलब है कि 1972 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने लगातार 2 ओलंपिक में पदक हासिल किए.
टीम इंडिया टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीती थी. यह ओलंपिक में भारत का 13वां पदक है. भारत ने हॉकी में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है.
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने टीम इंडिया के लिए आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पीआर श्रीजेश को संबोधित करते हुए कहा कि ये 16 नंबर क जर्सी आपके साथ ही रहेगी. आपके ही नाम पर रहेगी. हम सभी ने मिलकर यह फैसला किया है कि इस नंबर की जर्सी को आपके नाम पर समर्पित किया जाये. सीनियर टीम में कोई खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी को नहीं पहनेगा. बता दें कि पीआर श्रीजेश के टीम में रहते टीम इंडिया एशियन गेम्स में 2 स्वर्ण पदक जीते. 2 ओलंपिक ब्रॉन्ज भी जीता.
गौरतलब है कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर की जर्सी भी रिटायर हो चुकी है. वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को भी बीसीआई ने रिटायर कर दिया. पीआर श्रीजेश की जर्सी भी अब रिटायर कर दी गई.