Virat Kohli NetWorth : विराट कोहली की नेटवर्थ पहुंची 1000 करोड़ के पार

,

|

Share:


भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली पैसे कमाने के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार विराट ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. इस रिपोर्ट के अनुसार कोहली की कमाई 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है.

स्टॉक ग्रे नामक कंपनी के अनुसार विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है. विराट की कुल नेटवर्थ कंपनी के अनुसार 1050 करोड़ है.

क्रिकेट के अलावा इनसे होती है कमाई  

बता दें कि विराट कोहली क्रिकेट से अच्छा खासा पैसा कमाते ही हैं. लेकिन इसके अलावा उनकी कमाई अपने रेस्टोरेंट और ब्रॉन्ड के एड्स से पैसे कमाते हैं. दरअसल, विराट कोहली बीसीसीआई कके A प्लस कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं. ऐसे में उन्हें हर साल बीसीसीआई की ओर से साल करोड़ रुपए मिलते हैं.

इसके अलावा विराट कोहली को आईपीएल टीम आरसीबी(RCB) की ओर से खेलने के लिए एक सीजन में 15 करोड़ रुपए मिलते हैं.

इसके अलावा विराट कोहली की सोशल मीडिया में खूब फैन फॉलोइंग है. ऐसे में वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. इसी रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली इंस्टाग्राम में एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, ट्विटर पर ट्वीट की बात करें तो विराट उसके लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार विराट कोहली ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रुपए कमाते हैं. इस सभी के अलावा विराट कोहली ने कई स्टार्टअप्स में भी पैसे लगाए हैं.

 

Tags:

Latest Updates