IND vs WI T-20 Series : भारत ने गंवाया टी-20 सीरीज, बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

|

Share:


India lose T-20 Series against West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज भी 2-3 से गंवा दी. इस हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

आखिरी मैच का लेखाजोखा समझिए

टी-20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत नहीं रही और महज 17 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए. जिसके बाद सुर्याकुमार यादव ने पारी संभाला लेकिन दूसरी तरफ से कोई बल्लेबाज  चल नहीं पाया. सूर्याकुमार यादव के 61 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बना सकी. वहीं, 166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज अपने नाम कर लिया.

सीरीज हारते ही भारत के लिए बना शर्मनाक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने के साथ ही भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, आज तक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम ने किसी भी टीम के साथ 5 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाया था. बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली है. लेकिन किसी भी टीम के खिलाफ भारतीय टीम नहीं हारी है. केवल साउथ अफ्रीका टीम के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.

पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत:

2019/20- न्यूजीलैंड के खिलाफ, भारत 5-0 से जीता
2020/21- इंग्लैंड के खिलाफ, भारत की 3-2 से जीत
2022- साउथ अफ्रीका के खिलाफ, सीरीज 2-2 से बराबर
2022- वेस्टइंडीज के खिलाफ, भारत की 4-1 से जीत
2023- वेस्टइंडीज के खिलाफ, भारतीय टीम 2-3 से हारी

हार्दिक की कप्तानी पर खड़े हुए सवाल

पांचवें मैच के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. सबसे पहले उनकी धीमी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हुए. आखिरी समय में बल्लेबाजी करते हुए पांड्या ने 18 गेंदों में 14 रन बनाएं. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी हार्दिक ने कई गलतियां की. स्पीनर गेंदबाज का देर से इस्तेमाल करना. वहीं, स्पीन को मदद मिलने वाली मैदान में 13वें ओवर तक अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराना. जैसे कई सवाल अब खड़े हो रहे हैं.

 

Tags:

Latest Updates