World Athletics Championships : भारत ने 4×400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा में तोड़ा एशियन रिकॉर्ड, फाइनल में बनाई जगह

|

Share:


Indian Relay Team In World Athletics Championships Final : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहा है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम इस बार शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. इस ऐतिहासिक प्रर्दशन की कड़ी में भारत की पुरुष टीम ने इस चैंपियनशिप की 4×400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में पहली बार भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.

भारतीय टीम का नेतृत्व इन खिलाड़ियों ने किया

भारतीय टीम की ओर से 4×400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा में मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी ने ये यादगार कामयाबी हासिल की है.

बता दें कि भारतीय पुरुष टीम ने मात्र 2 मिनट 59.05 सेकेंड में 4×400 मीटर रिले दौड़ में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले यह रिकॉर्ड जापानी खिलाड़ियों के पास था. उनका रिकॉर्ड (2 मिनट 59.51 सेकेंड) का था. भारतीय टीम ने अमेरिका के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई है.

जैवलिन थ्रो और रिले दौड़ का फाइनल आज

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की इतिहास में भारत ने केवल दो पदक अपने नाम किया है. पहला पदक कांस्य का साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने महिलाओं की लंबी कूद में जीता था. जिसके बाद जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले साल अमेरिका में हुई चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की झोली में कुछ पदक आ सकते हैं. आज नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और किशोर जेना मेन्स जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगे. वहीं  4×400 मीटर रिले दौड़ के फाइनल में भारतीय टीम मुकाबला करेगी.

कब और कहां देख सकते हैं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मुकाबले

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 27 अगस्त को रात 11:40 से शुरू होगा. इसके अलावा अन्य गेम्स भी आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) के एप और वेब साइट पर स्पर्धा को देख सकते हैं.

Tags:

Latest Updates