झारखंड में बांगलादेशी घुसपैठियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. सभी जिलों में इनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लेकिन अब इन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड में बंग्लादेश के घुसपैठिए फर्जी कर आधार कार्ड,वोटर आईडी, राशन कार्ड भी बनवा ले रहे हैं इतना ही नहीं इन दस्तावेजों की सहायता से वे जमीन भी खरीद ले रहे हैं. प्रशासन अब इसे लेकर अलर्ट हो चुका है, सभी मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि सरकार को यह जानकारी खुफिया सूत्रों से प्राप्त हुई है. सूचना मिलने के बाद सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर आदेश दिया गया है कि इस मामले पर विशेष नजर रखी जाए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र मिलने के बाद राजधानी रांची के डीसी राहुल कुमार सिंहा ने बुंडू के एसडीओ,सभी बीडीओ-सीओ और थानेदार को निर्देश दिए हैं. राहुल सिंहा ने क्षेत्र में आए नए लोग और बंग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित जानकारी जुटाकर उसका सत्यापन करने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि सत्यापन के बाद नियमित रूप से निगरानी रखते हुए प्रत्येक महिने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें, ताकि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हो सके और नियम संगत कार्रवाई भी की जा सके.