Odisha Train Accident : कई शवों की हो गई थी दो बार गिनती, मृतकों की संख्या घटकर हुई…

|

Share:


2 जून को ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ. हादसा इतना भयावह था कि इसके राहत बचाव कार्य में NDRF से लेकर आर्मी के जवानों तक को लगाना पड़ा. वहीं, ट्रेन से शवों को निकालने के बाद अधिकारियों ने शवों की गिनती की. जिसमें मृतकों की संख्या 288 बताई गई थी. लेकिन अब ओडिशा के अधिकारियों के द्वारा संशोधित मृतकों की सूची जारी की गई है, जिसमें मृतकों की संख्या 288 से घटाकर 275 कर दिया गया है.

दो बार हो गई शवों की गिनती

संशोधित मृतकों की लिस्ट जारी करने के बाद ओडिशा के अधिकारियों ने बताया कि पहले एक ही शव की दो बार गिनती हो गई थी. जिसकी वजह से मृतकों की संख्या 288 थी. वो ताजा रिपोर्ट में कुल 275 शवों की बात सामने आई है.

DM ने खुद चेक किए शव

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि कल रात (03 जून) को खुद डीएम ने एक-एक शव को जाकर चेक किया और गिनती की. जिसके बाद ये पता चला कि कई शवों की गिनती दो बार हो गई है. जिसके बाद संशोधित मृतकों की संख्या का लिस्ट जारी किया गया है.

 

Tags:

Latest Updates