झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है. इसी बीच बीते कल झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की बैठक हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में 2019 के चुनाव की तरह ही 9-5 फॉर्मूले पर फिलहाल सहमति बनी है यानी झारखंड में कांग्रेस लोकसभा की 9 सीटों पर और झामुमो 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स यह भी बता रहे हैं कि झामुमो ने इस बैठक में 7 सीटों की मांग की है.
झामुमो ने राजमहल, दुमका सिंहभूम, जमशेदपुर, लोहरदगा, कोडरमा और गिरिडीह संसदीय सीटों पर दावा ठोका है. बता दें सिंहभूम कांग्रेस की सीट है और यहां पिछले चुनाव में जीत दर्ज कर सांसद गीता कोड़ा कांग्रेस की एक मात्र सांसद रही थीं और लोहरदगा में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में है कड़े मुकाबले में पिछला चुनाव कांग्रेस लगभग दस हजार मतों से हारी थी।अब झमामुमो की मांग के बाद फिर से इस पर मंथन किया जा सकता है और अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा.
आईएनडीआईए की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मंत्री झारखंड सरकार चम्पाई सोरेन, केंद्रीय महासचिव सह सदस्य, राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव सह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलौत एवं मोहन प्रकाश शामिल हुए. इस बैठक में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के अतिरिक्त गठबंधन में नई पार्टियों के जोड़ने पर भी विचार किया गया.
इस बैठक में तय हुआ कि गठबंधन में नए सहयोगियों को शामिल करने के लिए कांग्रेस और जेएमएम अपने-अपने कोटे से उन्हें सीट देंगे। आइएनडीआइए गठबंधन राज्य की 14 सीटों में से एक सीट राजद और एक वामपंथी दलों के लिए छोड़ने को तैयार है. माना जा रहा है कि कोडरमा सीट वामपंथी पार्टी को दी जा सकती है तो राजद के हिस्से में पलामू आ सकता है. बैठक के बाद झामुमो में महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी प्रारंभिक बातचीत हुई है। जो पूरी तरह सफल रही है.
अब कांग्रेस पड़ोसी राज्यों के गठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत करेगी.अगले एक सप्ताह में सब कुछ सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव से अलग गठबंधन होगा. इस पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई है. 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गई.
पहले महागठबंधन में चुनाव लड़े थे, लेकिन अब इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ना है। इसमें घटक दलों की संख्या बढ़ी है. कहा कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस अपनी सीटिंग सीट पर चुनाव लड़ेगी. बहुत ही जल्द सीट बंटवारे की कवायद पूरी हो जाएगी.
by – Avantika Raj Choudary