झारखंड में कल से शुरु होगी सहायक शिक्षकों की आकलन परीक्षा,बनाए गए इतने परीक्षा केंद्र

|

Share:


झारखंड में काफी लंबे इंतजार के बाद पारा शिक्षक यानी की सहायक शिक्षकों की आकलन परीक्षा होने वाली है. बता दें पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा कल यानी 30 जुलाई को होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस परीक्षा के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है. यह परीक्षा पारा शिक्षकों के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है. इस परीक्षा को पास करने पर पारा शिक्षकों के मानदेय में 10%  बढ़ोत्तरी होगी.

बताते चलें कि राज्य में सभी जिलों में 81 परीक्षा केंद्र अंगीभूत और बीएड कॉलेज में बनाये गये हैं. परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी.

शिक्षकों के लिए कुल चार आकलन परीक्षा होगी. शिक्षक अगर परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनका एक अवसर समाप्त माना जायेगा. परीक्षा में सफल नहीं होने पर भी शिक्षकों की सेवा बनी रहेगी, लेकिन उनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगी.

मालूम हो कि इस परीक्षा में लगभग 43 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में कक्षा एक से पांच में लगभग 36 हजार और छह से आठ में लगभग सात हजार शिक्षक शामिल होंगे.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates