झारखंड : 29 से 31 जुलाई तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, सावधान रहने की चेतावनी जारी

,

|

Share:


झारखंड के कई इलाकों में आज मौसम करवट ले सकती है. कई शहरों में बादल छाए रहने के आसार हैं. वहीं, शाम तक बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 29 से 31 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से सावधान रहने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

सावधान रहने की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने 29 से 31 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने 30 जुलाई को झारखंड के पश्चिमी भागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 31 जुलाई को राज्य के दक्षिणी भागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है. क्योंकि इस दौरान बारिश के साथ वर्जपात भी होने की संभावना है. ऐसे में वर्जपात से लोग शिकार ना हो इसके लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है.

दस जिलों में अलर्ट जारी  

राज्य के दस जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इनमें लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ शामिल है.वहीं 29, 30 और 31 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Tags:

Latest Updates