हम झारखंड में बैठे मणिपुर में हो रही हिंसा की बात कर रहे हैं और इधर झारखंड में ही महिलाओं के इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
दरअसल, सरिया थाना क्षेत्र में बीते रात कुछ लोगों ने एक महिला को घर से जबरन दूर ले जाकर उसके साथ मार-पीट की. फिर उसे पेड़ में बांधकर मारा और उसके कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र किया गया. मार खाने की वजह से वो बेहोस हो गई. तब अपराधी उसे वहीं छोड़कर भाग गए.
पूरा मामला विस्तार से बताते हैं. पीड़ित महिला के अनुसार कोवाडिया टोला के कुछ लोग बुधवार की रात उसके घर पहुंचे फिर जबरन उसका मुंह बांध कर उसे घर से दूर जंगल में ले गए. जहां उसे पेड़ से बांध कर मारा गया, उसके कपड़े फाड़ दिए गए.
स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सरिया पुलिस ने महिला के शरीर पर कपड़े डाल कर इलाज के लिए ले गई. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज सरिया के देवकी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच में जुट चुकी है. इस हमले को लेकर महिला के पास कोई खास कारण नहीं है. हालांकि पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका झगड़ा हुआ था. शायद इसी कारण इस मारपीट को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर घटना के संबंध में चर्चा है कि नाजायज संबध के शक के चक्कर में यह मारपीट हुई है.
इस मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. ऐसे मामले जब सामने आते हैं तो समाज को शर्मसार होना पड़ता है. साथ ही ऐसी घटना पुलिस प्रशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है. पुलिस के कार्यशैली पर भी ये एक सवालिया निशान है. आखिर क्यों झारखंड पुलिस राज्य में हो रहे अपराध को रोकने में कामयाब नहीं है. अपराधों की संख्या में कमी आने के बजाए यह बढ़ती जा रही है. आपको याद होगा कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बढ़ते अपराध को लेकर बैठक भी की थी, अल्टिमेटम भी दिया था. लेकिन लगता नहीं है कि प्रशासन पर इसका कोई असर दिख रहा है. क्योंकि दिन ब दिन राज्य में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ये मामला और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि इस घटना में एक महिला की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया गया है.